विकास दुबे और उसके गुर्गों के एनकाउंटर को यूपी पुलिस ने बताया असली, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा था जवाब

विकास दुबे और उसके गुर्गों के एनकाउंटर को यूपी पुलिस ने बताया असली, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा था जवाब

DELHI: कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे और उसके बाकी साथियों के एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी पुलिस ने जवाब दिया है. यूपी पुलिस ने अपने जवाब में बताया है कि विकास दुबे और उसके बाकी गुर्गों का एनकाउंटर असली था. इस मुठभेड़ को फर्जी नहीं कहा जा सकता है. 

कोर्ट ने भेजा था नोटिस

14 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया था. नोटिस में यूपी पुलिस को जवाब देने के लिए कहा था. आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर को लेकर आज अपना पक्ष रखा हैं. इस एनकाउंटर को लेकर खूब राजनीति हो रही थी. कई दलों के नेता इसे फर्जी बता रहे थे. 

मुंबई के वकील ने दायर की है याचिका

विकास दुबे के एनकाउंटर पर मुंबई के वकील घनश्याम उपाध्याय और वकील अनूप अवस्थी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.याचिका में मामले में यूपी पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वह गैंगस्टर विकास दुबे और उनके पांच सहयोगियों के साथ-साथ बिकरु गांव में तीन जुलाई को आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच के लिए एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट जज की अध्यक्षता में समिति बनाने का सोच रही है.