विकास दुबे का एक और साथी शिवम दुबे गिरफ्तार, इसके भाई का हो चुका है एनकाउंटर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 24 Jul 2020 08:52:47 AM IST

विकास दुबे का एक और साथी शिवम दुबे गिरफ्तार, इसके भाई का हो चुका है एनकाउंटर

- फ़ोटो

KANPUR: गैंगस्टर विकास दुबे के साथी शिवम दुबे को यूपी एसटीएफ ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है. बिकरू में आठ पुलिसर्मियों की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. पुलिसकर्मियों की हत्या में यह भी शामिल था.

50 हजार का इनामी

शिवम दुबे के बारे में बताया जा रहा है कि यह विकास दुबे का रिश्तेदार है. फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी हो रही थी, लेकिन यह शातिर बार बार अपना ठिकाना बदल रहा था. 

इसके भाई का हो चुका है एनकाउंटर

शिवम दुबे के बारे में बताया जा रहा है कि यह एनकाउंटर में मारे गए अतुल दुबे का भाई है. अतुल दुबे समेत विकास दुबे के कई साथियों को पुलिस एनकाउंटर कर चुकी है. शिवम दुबे के बहनोई सुनील से ही विवाद हुआ था. जिसके बाद राहुल तिवारी ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया था. घटना की रात उसी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करने गई थी. इस दौरान विकास दुबे अपने सहयोगियों के साथ 8 पुलिसकर्मियों को मार डाला था. घटना के बाद विकास दुबे, शिवम दुबे, अतुल दुबे समेत बाकी उससे गुर्गे फरार चल रहे थे.