DESK: विकास दुबे के मुठभेड़ के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश सिंह यादव ने बड़ा सवाल खड़ा किया है. ट्वीट किया कि’’ दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.’’
कांग्रेस ने कहा- शासन का गठजोड़ उजागर होता
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि’’ एनकाउंटर में मारा गया. कई लोगों ने पहले ही ये आशंका जताई थी. पर अनेकों सवाल छूट गए- 1. अगर उसे भागना ही था, तो उज्जैन में सरेंडर ही क्यों किया? 2. उस अपराधी के पास क्या राज थे जो सत्ता-शासन से गठजोड़ को उजागर करते? 3. पिछले 10 दिनों की कॉल डिटेल्ज़ जारी क्यों नहीं?’’
आरजेडी ने भी उठाया सवाल
आरजेडी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सवाल उठाया हैं. कहा कि ''अगर विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत की खबर सच है तो मान लीजिए पूरे सिंडिकेट के काले सच का भी एनकाउंटर कर दिया गया. सिस्टम ने अपने को नंगा होने से बचा लिया. कल के महाकाल मंदिर के वीडियो से लेकर अब तक कि कथा कितनी मासूम है.. इसे ही अंतिम सत्य मान आगे बढ़िए.''
पुलिस का बयान आया सामने
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस का पहली बार बयान सामने आया है. कानपुर पश्चिम एसपी ने कहा कि विकास दुबे को जब लाया जा रहा था तब गाड़ी पलट गई. इसमें जो पुलिसकर्मी घायल हुए उसने उनका पिस्टल छीनने की कोशिश की. पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर कर आत्मसमर्पण कराने की कोशिश की. जिसमें उसने जवाबी फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की.जिसमें विकास दुबे मारा गया. विकास के कमर और सिर में गोली लगी.