PATNA : बिहार में जबसे नई सरकार का गठन हुआ है तबसे राज्य सरकार के राजनीतिक इस बात की चर्चा सबसे अधिक होती है कि केंद्र सरकार बिहार के साथ अनदेखी कर रही है। इसको लेकर राज्य सरकार में शामिल मंत्री हर बार केंद्र सरकार पर हमलावर होते रहते हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ हुई बैठक में शामिल हुए राज्य सरकार के वित्त मंत्री और जदयू नेता ने भी मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है, इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन टूटने की वजह भी बताई है।
वित्त मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि, हमारी सरकार के तरफ से केंद्र सरकार से सवाल किया जा रहा है वह बिलकुल सच है, यह कोई आरोप नहीं है। हमलोग कोई आरोप नहीं लगाते हैं, बल्कि जो सच्चाई है उससे लोगों को रूबरू करवाते हैं। हमने जो बातें कहीं है उसको भारत सरकार द्वारा या वित्त मंत्रालय द्वारा गलत नहीं ठहराया गया है। हमने को साफ़ कहा है कि, बिहार गरीब राज्य है, यहां प्रराकीर्तिक संसाधन की कमी है। लेकिन, इसके बाबजूद भी हमने काफी तरक्की की है। इसका पूरा योगदान सीएम नीतीश कुमार को जाता है।
विजय चौधरी ने कहा कि, बिहार अन्य विकसित राज्यों की तुलना में काफी अच्छा है और आगे है। हमारी पार्टी इसी के आधार पर विशेष राज्य के दर्जे का मांग करती है। उन्होंने कहा कि, वाजपेयी जी के कार्यकाल में अनेक योजनाएं थी जो 90 :10 में चल रही थी। उसमें भी धीरे - धीरे केंद्र अपनी हिस्सेदारी घटा रही है। उन्होंने कहा कि पहले इसे 75 : 25 किया गया फिर इसे 60 : 40 कर दिया गया, अब 50:50 कर दिया गया। इससे यह साबित होता है कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। इसलिए हम लोग केंद्र सरकार से न्याय करने की बात करते हैं।
यह रहा मुख्य वजह
वहीं, जब विजय चौधरी से यह सवाल किया गया कि क्या गठबंधन टूटने की वजह से यह सब हो रहा है तो उन्होंने कहा कि यह गठबंधन टूटने की वजह से नहीं बल्कि गठबंधन टूटने की की मुख्य वजह ही यही है। उन्होंने कहा कि, शुरुआत में हमें डबल इंजन का भरोसा दिलवाया गया था, लेकिन यह बात उल्टी हो गई। दूसरा इंजन जब लगा तो वह बिहार के विकास को पीछे की तरफ खींचने लगा, यही कारण रहा कि हमारा गठबंधन टुटा।