विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव, स्पीकर विजय कुमार चौधरी से कर रहे मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 May 2020 01:30:42 PM IST

विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव, स्पीकर विजय कुमार चौधरी से कर रहे मुलाकात

- फ़ोटो

 PATNA : 4 घंटे तक के जद्दोजहद के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार विधानसभा पहुंचे हैं. विधानसभा में वह स्पीकर विजय कुमार चौधरी से मुलाकात कर रहे हैं. तेजस्वी यादव अपनी इस मुलाकात के दौरान बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सरकार के रवैया की शिकायत.

 तेजस्वी यादव विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर सकते हैं. स्पीकर विजय कुमार चौधरी से मुलाकात के पहले उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी.

तेजस्वी यादव ने स्पीकर के सामने इस बात को लेकर शिकायत की है कि विधायकों के अधिकारों का सरकार की तरफ से हनन किया जा रहा है. तेजस्वी यादव विशेषाधिकार हनन का मामला भी उठा सकते हैं या माना जा रहा है हालांकि विजय कुमार चौधरी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव बाहर निकलकर क्या कुछ कहते हैं. उस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. तेजस्वी यादव के साथ उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.