1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Feb 2020 11:15:15 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा में आज भाकपा माले के विधायकों ने दिल्ली में हो रही हिंसा पर हंगामा खड़ा कर दिया. हाथों में प्लेकार्ड लिये हुए माले विधायक सदन के वेल में कूद पड़े. नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा कि क्या माले के विधायक बिहार को भी जलाना चाहते हैं.
माले विधायकों का हंगामा
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाकपा माले के लिधायकों ने हंगामा खडा कर दिया. वे अपने हाथों में प्लेकार्ड लिये हुए थे. वे दिल्ली की हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेवार बता रहे थे और कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. माले के तीन विधायक सदन के वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे.
विधानसभा अध्यक्ष हुए नाराज
माले विधायकों के हंगामे पर विधानसभा अध्यक्ष नाराज हो उठे. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली जल रही है तो क्या माले के विधायक बिहार को भी जलाना चाह रहे हैं. क्या कपिल मिश्रा को बिहार पुलिस गिरफ्तार करेगी. बिहार सरकार का दिल्ली में क्या रोल है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही क्यों बाधित की जा रही है. अध्यक्ष ने माले विधायकों को अपनी सीट पर जाने का सख्त निर्देश देते हुए सदन की कार्यवाही जारी रखने को कहा.
रूस में बारिश होगी तो छाता यहां लगायेंगे
माले विधायकों के हंगामे पर सत्ता पक्ष भी नाराज हो उठा. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ये वैसे लोग हैं जो रूस में बारिश होने पर छाता बिहार में लगाते हैं. यही हालत रही तो अगले चुनाव में जीरो पर आउट हो जायेंगे. जनता ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी. विधानसभा अध्यक्ष के सख्त तेवर के सामने माले विधायकों ने विरोध की रस्म अदायगी कर सीट पर वापस लौट जाने में ही भलाई समझी. लिहाजा कुछ देर के शोर शराबे के बाद वे खामोश होकर बैठ गये.