ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं

विज्ञान स्वरूप सिंह बने VIP सवर्ण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले मुकेश सहनी..'बढ़ता जा रहा कारवां'

1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Oct 2022 06:54:26 PM IST

विज्ञान स्वरूप सिंह बने VIP सवर्ण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बोले मुकेश सहनी..'बढ़ता जा रहा कारवां'

- फ़ोटो

PATNA: चंद्रशेखर विचार मंच के प्रमुख विज्ञान स्वरूप सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की सदस्यता हासिल की। इस मौके पर वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने विज्ञान स्वरूप को पार्टी सवर्ण प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। विज्ञान स्वरूप और उनके कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि कारवां बढ़ता जा रहा है। वहीं विज्ञान स्वरूप ने कहा कि जात की जमात नहीं, 'जमात' की जमात है।


विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को मजरूह सुल्तानपुरी की पंक्ति 'मै अकेला ही चला था, जानिबे मंजिल , मगर लोग पास आते गये और कारवां बनता गया' को उद्धृत करते हुए कहा कि आज वीआईपी की स्थिति यही हो गई है। उन्होंने कहा कि वीआईपी की शुरुआत पहले छोटे स्तर पर हुई थी लेकिन अब कारवां बढ़ता जा रहा है। 


इस मिलन समारोह को संबोधित करते हुए वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने विज्ञान स्वरूप सिंह सहित उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सिंह के पार्टी में आने से पार्टी को एक अभिभावक मिल गया। मुकेश सहनी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के साथ काम करने वाले सिंह की सोच बिहार को विकसित देखने की रही है, यही सोच के साथ आज वे वीआईपी से जुड़े हैं। 


उन्होंने कहा कि वीआईपी अपने एजेंडे पर ईमानदारी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा उस एजेंडे की कीमत पर मैं समझौता नहीं कर सकता हूं। उन्होंने लोगों से बिहार को विकसित बनाने के लिए संघर्ष करने की अपील की।


वीआईपी की सदस्यता ग्रहण के बाद विज्ञान स्वरूप सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम को भी निषाद राज को मदद लेनी पड़ी थी। श्री राम की भी पहचान किसी जाति से नहीं होती है और निषाद राज की भी पहचान किसी जाति की मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि वीआईपी अब आगे बढ़ चुकी है। 


उन्होंने कहा कि यह पार्टी जात की जमात नहीं बल्कि ' जमात ' की जमात है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी इतिहास बनाना जानती है। उन्होंने कहा कि वीआईपी अब किसी की मोहताज नहीं है। यह पार्टी अब अपना रास्ता खुद बनाएगी और मंजिल तक पहुंचेगी। 


उन्होंने कहा कि इस फौलादी जमात की बदौलत आने वाले समय में मुकेश सहनी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और फिर से अपने गौरवशाली इतिहास को पाएगा। इधर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी सभी धर्म और जाति की पार्टी  है। इसका उद्देश्य गरीबों का उत्थान और विकास है। उन्होंने कहा विश्वास जताते हुए कहा कि विज्ञान स्वरूप सिंह के पार्टी में आने से पार्टी और तेजी से आगे बढ़ेगी।