DESK: इस वक्त की बड़ी खबर कर्नाटक से आ रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिंह कांग्रेस के बागी 22 विधायकों से मिलने की कोशिश कर रहे थे. बेंगलुरू के जिस रमाडा होटल में 22 बागी विधायक रूके हुए हैं. उसमें अंदर जब नहीं जाने दिया गया तो सिंह होटल के गेट पर दी धरना पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने एहतियातन गिरफ्तार कर लिया.
सुबह-सुबह पहुंचे थे होटल
बताया जा रहा है कि आज सुबह ही दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेताओं के साथ बेंगलुरु पहुंच गए. लेकिन कर्नाटक पुलिस ने उन्हें होटल के बाहर ही रोक दिया. सिंह ने कहा कि पुलिस विधायकों से मिलने नहीं दे रही है. मैं मध्य प्रदेश का राज्यसभा उम्मीदवार हूं. 26 तारीख को राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा में वोटिंग होनी है. हमारे विधायकों को यहां होटल में बंधक बनाकर रखा गया है.
22 विधायक पार्टी से दे दिया इस्तीफा, फिर भी हक जता रही कांग्रेस
सिंधिया समर्थक 22 कांग्रेस के विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. फिर भी कांग्रेस के नेता इन विधायकों पर अपना हक जता रहे है. इसमें से 6 का स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. लेकिन बाकी का बाकी है. ये सभी विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वह सिंधिया के लिए जान तक देने को तैयार हैं. सिंधिया बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि ये विधायक भी बीजेपी में शामिल होंगे.