PATNA : बिहार विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस से पहले से एक दूसरे के सामने खड़े हैं. महागठबंधन टूट कर बिखर चुका है. लेकिन उपचुनाव में सबसे बड़ी चक्कर देखने को मिलने वाली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने कांग्रेस में शामिल हुए युवा नेता कन्हैया कुमार नजर आएंगे. कांग्रेस के लिए मौजूदा विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करेंगे. कन्हैया के साथ-साथ जिग्नेश मेवानी को भी कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी गई है.
इतना ही नहीं गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल भी बिहार के उपचुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. उसमें स्थानीय नेताओं के साथ साथ तीन-तीन युवा चेहरों को जगह दी गई है. कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के अलावे शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति झा आजाद जैसे चेहरे स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.
कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह समेत अन्य नेताओं को इस में जगह दी गई है.