मानसून सत्र के दौरान कोरोना टेस्ट की मिलेगी सुविधा, विधानसभा अध्यक्ष के साथ सर्वदलीय बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा

मानसून सत्र के दौरान कोरोना टेस्ट की मिलेगी सुविधा, विधानसभा अध्यक्ष के साथ सर्वदलीय बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा

PATNA : आगामी 3 अगस्त से शुरू हो रहे बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की बैठकें पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होंगी। ज्ञान भवन में मानसून सत्र को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने आज सत्र संचालन को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्दीकी, कांग्रेस से अवधेश सिंह के अलावे बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव भूषण कुमार झा मौजूद रहे बैठक में सत्र को लेकर तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई। 


मानसून सत्र इस बार कई मायनों में ऐतिहासिक होगा। ऐसा पहली बार होगा कि विधान मंडल परिसर के अलावे सत्र की बैठक के कहीं और आयोजित की जा रही हो। कोरोना काल को देखते हुए संक्रमण से बचाव के मद्देनजर ज्ञान में मानसून सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सत्र में शामिल होने वाले माननीय और उनके स्टाफ के साथ-साथ सत्र में सम्मिलित होने वाले अन्य इच्छुक व्यक्तियों के लिए कोरोना की सुविधा ज्ञान भवन में मुहैया कराई जाएगी। एंटीजन टेस्ट के जरिए सभी इच्छुक व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही साथ मास्क सैनिटाइजर भी मुहैया कराया जाएगा। ज्ञान भवन की सुरक्षा भी मुस्तैद कर दी गई है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने अलग से बैठक की है। 


स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने सर्वदलीय बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सावधानीपूर्वक सत्र में सभी सदस्य शामिल हो और सकारात्मक तरीके से सदन की कार्यवाही चलाई जाए। इसके अलावा प्रेस सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की गई।