1st Bihar Published by: Updated Fri, 26 Feb 2021 11:04:01 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी के विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में प्रदर्शन किया है. आरजेडी के विधायक के हाथों में प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी करते नजर आए हैं. बिहार में कोरोना जांच कीट में हुए घोटाले में आरजेडी के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जांच की मांग की है.
आरजेडी के विधायकों ने आरोप लगाया है कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा और घोटाले किए गए हैं. हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे आरजेडी विधायकों का कहना है कि बिहार में कोरोना जांच में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है और बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल है, जिसके कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
आरजेडी के विधायकों में ललित यादव, आलोक मेहता, भाई बिरेंद्र, रेखा देवी समेत कई विधायकों ने हाथ में प्ले कार्ड लेकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन के दौरान राजद विधायक नारेबाजी करते नजर आए हैं.