Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP Bihar Weather: फिर करवट लेने जा रहा बिहार का मौसम, इस जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन
1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Dec 2022 12:29:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागु है। इसके बाबजूद आये दिन किसी न कि जिले में लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो रही है।इसी से जुडा हुआ एक ताजा मामला बिहार के सारण जिले से निकल कर सामने आ रहा है। यहां जहरीली शराब की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच राज्य में लागु शराबबंदी कानून को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार के ऊपर जोरदार हमला बोला है।
बिहार सरकार में मंत्री रहे राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि, बिहार में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर लागु है। बिहार में शराब किसी दिन या किसी भी छन बंद नहीं हुआ है। राज्य में किसी को शराबबंदी कानून के तहत पकड़ा जाता है तो वह समाज के गरीब तबके के लोग है और अंतिम पैदान पर खड़े लोग है। इसलिए यह सोचने वाली बात है कि, जब शराबबंदी कानून लागु है और शराब नहीं मिलती है तो ये लोग जेल में कैसे बंद हैं। यह हकीकत है कि आदमी की जब मौत होती है और लोग उग्र होते हैं और हकीकत सामने आती है।
उन्होंने कहा कि, बिहार की सत्ता में बैठे हुए जो लोग हैं वही लोग लोगों को मारने के लिए यह सबकुछ करवा रहे हैं। इसलिए हमलोग हमेशा के इसको लेकर सवाल उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे। सत्ता में ऊचें पैदान पर बैठे हुए लोग ही शराब कारोबारियों को संरक्षण दे रहे हैं। इसके जरिए पार्टी फंडिंग हो रही है। सत्ता में बैठे लोग बस अपने लाभ के लिए शराबबंदी फेल करा रहे हैं। बिहार में शराबबंदी जैसी कोई चीज नहीं हैं, सब जगह आसानी से शराब मिल रही है। वहीं,सुधाकर सिंह ने नितीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि, किसी भी खाने पीने के चीज़ो पर प्रतिबंध लगाना मानसिक दिवालियापन है, इसलिए इसको लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। किस भी चीज़ पर बैन लगाने से पहले इसको लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।
इसके साथ ही पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिहार के सीएम द्वारा सदन के अंदर आग- बबूला होंव को लेकर कहा कि, अगर किसी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।अगर ऐसा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शराबबंदी पूरा विफल है। जहरीली शराब से इतनी मौतें यह कोई नरसंहार से कम नहीं। सरकारी लोगों को बचाने के लिए बनती हैं
इधर, इस शराबबंदी कानून को लेकर भाजपा के विधायक नीरज बबलू ने कहा कि, सीएम को जब सच्चाई बताई जाती है तो वह आपसे बाहर हो जाते हैं और इस तरह की धमकी देने लगते हैं। नीतीश कुमार अंदर से टूट चुके हैं। इसी कारण अनाप- शनाप बयान देते रहते हैं। इसको लगने लगा है कि हमारा जनाधार अब खिसकने लगा है, इसलिए यह सब हरकते कर रहे हैं।