विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन, नीतीश सरकार को विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पर घेरा

विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन, नीतीश सरकार को विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक पर घेरा

PATNA : विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्यों ने सदन पोर्टिको में जबरदस्त हंगामा किया है. आरजेडी के साथ माले, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया है.

सरकार की तरफ से बजट सत्र में पेश किए गए विशेष  पुलिस सशस्त्र विधेयक 2021 के विरोध में विपक्षी विधायकों ने प्रदर्शन किया है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए बिहार में पुलिस राज लाना चाहती है. सरकार की तरफ से 3 दिन पहले सदन के पटल पर मंजूरी के लिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 से पेश किया गया था. इस विधेयक पर आज सदन में चर्चा होनी है. शुक्रवार को भी इस विधेयक के मसले पर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ था.

इस विधेयक के कई बिंदुओं को लेकर विपक्ष की घोर आपत्ति है. विपक्ष का कहना है कि अगर पुलिस से बगैर वारंट के किसी को भी गिरफ्तार करने के लिए स्वतंत्र रहेगी तो फिर मानव अधिकारों का हनन होगा. बिहार सरकार ने इस विधेयक के जरिए बंगाल मिलिट्री पुलिस एक्ट को खत्म कर राज्य सरकार के लिए अपना सशस्त्र पुलिस बल गठन करने का प्रस्ताव रखा है.


विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा. तकरीबन 7 मिनट तक सदन में विपक्ष के विधायक के नारेबाजी करते रहे. विधेयक के विरोध में विपक्ष की नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा बार-बार उन्हें शांत रहने को करते रहे, लेकिन आखिरकार जब शोरगुल नहीं थमा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.