PATNA : मंत्री रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में आरजेडी के विधायकों ने जबरदस्त हंगामा किया है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन पोर्टिको में आरजेडी के विधायक के नारेबाजी करते हुए नजर आए हैं. शराबबंदी कानून के बावजूद बिहार में मंत्री के कैंपस से शराब बरामद होने के बाद नीतीश सरकार से रामसूरत राय के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह ही प्रेस वार्ता कर रामसूरत राय के मामले में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि मंत्री रामसूरत राय को बचाने के लिए नीतीश सरकार गंदा खेल खेल रही है. मंत्री रामसूरत राय के कैंपस में चल रहे स्कूल के प्रिंसिपल को शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि हकीकत यह है कि उसी ने पुलिस को शराब मिलने की सूचना दी थी.
तेजस्वी यादव के साथ स्कूल के हेड मास्टर अमरेंद्र कुशवाहा के भाई ने भी कई अहम खुलासे किए हैं. अमरेंद्र कुशवाहा के गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुए उनके भाई ने कहा है कि मंत्री रामसूरत राय और उनके भाई को बचाने की कोशिश की जा रही है और उनके परिवार को डराया धमकाया जा रहा है. बिहार विधानसभा में आज रामसूरत राय के मसले पर सदन हंगामेदार होने की उम्मीद है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्ष ने तेवर दिखा दिए हैं.