PATNA :जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर कहा कि सदन के अंदर भाषण की ताकत दिखानी चाहिए. सदन लोकतंत्र का मंदिर है, वहां मसल्स और लंग्स की ताकत दिखाने की जगह भाषण की ताकत दिखानी चाहिए. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर कार्यवाही की बात है तो ये विधानसभा अध्यक्ष को देखना है.
विपक्ष के बिहार बंद को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह विरोधी दलों का अधिकार है. विपक्षी पार्टी का अधिकार है कि वह सरकार की नीतियों का विरोध करे, लेकिन इसमें हिंसा को जगह नहीं देनी चाहिए.आरसीपी सिंह ने कहा कि अगर आप बंद करते हैं तो किसी के साथ जोर जबर्दस्ती न करें.
बता दें कि आज जदयू प्रदेश कार्यालय में शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी के विचारधारा से अवगत कराते हैं. जो पार्टी की संस्कार है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संस्कार है और कार्यकलाप है उसकी चर्चा करते हैं और उसी मैसेज को जनता के बीच अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाते हैं.