PATNA : बिहार विधानसभा से इस वक्त एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। सदन की कार्यवाही भोजन अवकाश के बाद शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और इस दौरान जेडीयू का एक भी विधायक सदन में मौजूद नहीं है।
विधानसभा में इस वक्त उत्कृष्ट विधायक को लेकर चर्चा चल रही है। बीजेपी के विधायक संजय सरावगी की तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर यह चर्चा हो रही है लेकिन सदन में उस वक्त बेहद अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली जब जेडीयू का कोई भी विधायक सदन के अंदर मौजूद नहीं था। जदयू कोटे से आने वाले तीन मंत्री सदन में मौजूद थे वे भी अब सदन से बाहर निकल गए हैं।
सदन में इस वक्त केवल भारतीय जनता पार्टी के ही मंत्री और विधायक मौजूद हैं। विपक्षी दलों ने पहले ही कार्यवाही का बहिष्कार किया हुआ है और जेडीयू के मंत्री और विधायक भी सदन से निकल गए हैं। जानकारी के मुताबिक के जेडीयू के विधायकों को विधानसभा स्थित वाचनालय में बुलाया गया है। सदन में मौजूद तीन मंत्री भी कार्यवाही से बाहर निकल आए हैं। मंत्री सुनील कुमार, शीला मंडल और मदन सहनी भी सदन से बाहर आए हैं।