PATNA : विधानमंडल के मानसून सत्र की बैठक कर भले ही एक दिन चली लेकिन इस दौरान तरह-तरह के नजारे देखने को मिले। विधानसभा में कोरोना महामारी पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भिड़ गए। दोनों के बीच कम और ज्यादा उम्र को लेकर बहस हो गई। दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर यह कहते हुए तंज कसा कि वह पीपीई किट पहनकर कोरोना मरीजों का हाल देखने जा रहे हैं। मंगल पांडे को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने खड़े होकर तेजस्वी से पूछ डाला कि वह अब तक अस्पताल क्यों नहीं गए?
मंगल पांडे के इतना कहते ही तेजस्वी यादव भी पलटवार के मूड में आ गए। तेजस्वी ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछ डाला कि महीनों बाद कोरोना मरीजों का हाल जानने क्यों निकले हैं और मुख्यमंत्री अब तक के अस्पतालों का दौरा क्यों नहीं कर रहे? मंगल पांडे भी तेजस्वी के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान काफी देर तक विधानसभा में शोर शराबा होता रहा। आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
इसके पहले विधान परिषद में मंगल पांडे ने कोरोना पर चर्चा के दौरान यह कहा था कि तेजस्वी यादव मुझसे उम्र में 20 साल छोटे हैं। इसके बावजूद वह अब तक के कोरोना मरीजों से मिलने नहीं जा रहे हैं।।मंगल पांडे ने अपनी उम्र ज्यादा बताते हुए खुद को कोरोना से खतरा बताया लेकिन यह भी कहा कि तेजस्वी नौजवान होने के बावजूद कोविड अस्पतालों में नहीं जा रहे हैं। यह बात तेजस्वी यादव को पता लग गई थी लिहाजा विधानसभा में उन्होंने मंगल पांडे से हिसाब चुकता कर दिया।