PATNA : बिहार विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश करने के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद जैसे ही विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश करने के लिए खड़े हुए वेल में खड़े विपक्षी विधायक उनकी तरफ लपक पड़े. विधानसभा में इस हंगामे के बीच तार किशोर प्रसाद ने किसी तरह सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखी है.
सदन में माहौल इतना गर्म था कि डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद की तरफ लपके विपक्षी विधायकों को देखकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को मार्शल बुलाना पड़ा. सदन में खड़े विपक्षी विधायकों और सत्ता पक्ष के बीच मार्शल खड़े कर दिए गए और भारी हंगामे के बीच किसी तरह तार किशोर प्रसाद ने सीएजी की रिपोर्ट सदन में रखी. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद सीएजी की तरफ से 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष का "सामान्य, सामाजिक एवं आर्थिक प्रक्षेत्र" पर तैयार रिपोर्ट सदन में रखी. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर भी एक रिपोर्ट सदन में रखी गई. साल 2018-19 के वित्त लेखे को सदन के पटल पर रखा गया. बता दें कि सीएजी की रिपोर्ट पिछले दिनों ही सदन में रखी जानी थी लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था.