विधानसभा में भारी हंगामा, जमीन पर बैठे विपक्ष के नेता

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Wed, 25 Nov 2020 11:50:28 AM IST

विधानसभा में भारी हंगामा, जमीन पर बैठे विपक्ष के नेता

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा में आज स्पीकर के लिए वोटिंग हो रही है. उससे पहले विपक्ष का हंगामा जारी है. विपक्ष वोटिंग के दौरान सीएम नीतीश कुमार और बिना किसी सदन के सदस्य रहे मंत्री अशोक चौधरी और मुकेश सहनी को बाहर भेजे जाने की मांग कर रहा है. 

विपक्ष लगातार नीतीश कुमार बाहर जाओं का नारा लगा रहा है और अपनी मांग को लेकर जमीन पर बैठ गया है. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी लगातार उनसे अपने सीट पर जाने का अनुरोध कर रहे हैं पर विपक्ष अपनी मांग पर अड़ा है. 

विपक्ष की मांग है कि नीतीश कुमार, अशोक चौधरी और मुकेश सहनी के सदन के बाहर जाने के बाद ही वो स्पीकर के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू करने देंगे. विपक्ष इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहा है.