PATNA : मंगलवार को विधानसभा में विपक्षी विधायकों की पिटाई से नाराज विपक्षी आज सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहा है. विधानसभा की कार्यवाही जारी है लेकिन विपक्ष सदन में मौजूद नहीं है. सदन से बाहर विधान मंडल परिसर में विपक्ष अपना समानांतर सदन चला रहा है. विपक्षी विधायक के धरने पर बैठे हैं और उन्होंने गार्डन एरिया में ही समानांतर सदन चलाने की शुरुआत कर दी है.
इस दौरान में विपक्षी सदस्यों ने आरजेडी विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार भूदेव चौधरी को स्पीकर बना कर कार्यवाही शुरू की है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार उसकी आवाज दबाना चाहती है. सदन में अगर विपक्ष की आवाज की अहमियत नहीं तो फिर ऐसे में सदन के अंदर जाकर विपक्षी सदस्य क्या करेंगे.
विपक्षी सदस्य लगातार यह मांग कर रहे हैं कि मंगलवार को विधायकों को लात-घूंसे से पीटने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जाए. आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस वामदलों के विधायक भी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं और बाहर उनका समानांतर सदन चल रहा है.