विधानसभा के बाहर माले का प्रदर्शन, 'बिजली बिल माफ करो,गैस सिलेंडर का दाम हाफ करो...'

1st Bihar Published by: Updated Fri, 19 Mar 2021 11:07:43 AM IST

विधानसभा के बाहर माले का प्रदर्शन, 'बिजली बिल माफ करो,गैस सिलेंडर का दाम हाफ करो...'

- फ़ोटो

PATNA : भाकपा माले के विधायक  आज विधानसभा के बाहर  महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायकों ने हाथ में प्ले कार्ड लेकर महंगाई पर रोक लगाना, प्रस्तावित बिजली 2020 बिल वापस लेने की मांग की.

विधानसभा के बाहर माले विधायकों ने महंगाई पर रोक लगाने की मांग, पेट्रोल डीजल का रेट निर्धारित करने, बिजली बिल माफ करने और गैस सिलेंडर का दाम हाफ करने समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. 

बता दें कि गुरुवार को माले विधायकों ने विधानसभा के बाहर महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया था.गुरुवार को माले विधायकों ने महंगाई पर रोक लगाने की मांग, किसान विरोधी तीनों कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने, प्रस्तावित बिजली बिल वापस लेने, एमएसपी को कानूनी दर्जे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.