विधानसभा में माले का प्रदर्शन, बिहार में भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग

विधानसभा में माले का प्रदर्शन, बिहार में भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग

PATNA : भाकपा माले के विधायकों ने आज विधानसभा के बाहर भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायक के हाथों में प्ले कार्ड लेकर भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग करते नजर आ रहे हैं.

विधानसभा के बाहर वाले विधायकों ने भूमि सुधार कानून लागू करने की मांग के साथ बिहार राज्य भूमि न्याय अधिकारी को कारगर बनाने, गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ प्रदर्शन किया. 

माले विधायक गरीब भूमिहीन को बसाने, शहरी गरीब को घर, बंधोपाध्याय आयोग की सिफारिशें संपूर्णता से लागू करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि आज विधानसभा में  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का बजट होना है. उसके ठीक पहले वाले तमाम मांगों को लेकर माले विधायक प्रदर्शन कर रहाे हैं. उनकी मांग है कि राज्य में जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों की झोपड़ी को उजाड़ा जा रहा है. आहार पोखर के जमीन पर जो गरीब बचे हुए थे उन्हें उजाड़ दिया गया है उन्हें रहने के लिए जमीन मुहैया कराया जाए.