PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले भाकपा माले के विधायकों ने प्रदर्शन किया है. भाकपा माले के विधायकों ने विधान मंडल परिसर में प्रदर्शन करते हुए बिहार में मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मुहैया कराने की मांग की है.
भाकपा माले विधायकों का आरोप है कि बिहार में मनरेगा योजना के तहत लूट हो रही है. 200 दिन काम की गारंटी और ₹500 प्रतिदिन भुगतान की मांग को लेकर भाकपा माले के विधायकों ने प्रदर्शन किया है.
भाकपा माले ने सरकार के 19 लाख रोजगार देने के वादे को लेकर भी प्रदर्शन किया है. इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने विधानसभा में नई शिक्षा नीति 2020 वापस लेने के प्रस्ताव लाने की मांग समेत कई मांगों को लेकर सरकार का घेराव किया है.