1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Aug 2020 08:18:43 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव कराने के लिए आयोग में भले ही डिटेल गाइडलाइन जारी कर दी हो लेकिन राज्य के अंदर अभी भी ऐसे लोगों की बड़ी तादाद है जो कोरोना काल चुनाव नहीं चाहते हैं। राज्य के अंदर कोरोना संक्रमण और बाढ़ आपदा से राहत मिलने तक चुनाव नहीं कराए जाने की मांग हो रही है। इसी संबंध में एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है।
सुप्रीम कोर्ट में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में मांग की गई है कि चुनाव आयोग को बिहार में तब तक चुनाव नहीं कराने का निर्देश दिया जाए जब तक के कोरोना महामारी राज्य में फैला रहे। साथ ही साथ बिहार के बाढ़ मुक्त होने तक के चुनाव को हटाने की मांग भी की गई है। बिहार में अक्टूबर और नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। आयोग ने अपनी तैयारी से बता दिया है कि वह सितंबर में चुनावी बिगुल बजा देगा लेकिन उसके ठीक पहले अब मामला सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कब सुनवाई होती है इस पर सबकी नजरें टिक गई हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर जेडीयू और बीजेपी ने आयोग को अपना समर्थन दिया है जबकि कई राजनीतिक दल ऐसे भी हैं जो कोरोना काल के बीच चुनाव नहीं चाहते हैं। मुख्य विपक्षी दल आरजेडी और सरकार में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी ने भी संक्रमण के बीच चुनाव पर एतराज जताया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर क्या रुख अपनाता है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।