PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यप्रणाली को और दुरुस्त करने के लिए स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने नई पहल की है. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने आज विधानसभा में यह ऐलान किया है कि अब हर वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक माननीय सदस्य को उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजा जाएगा. दरअसल बिहार विधान सभा में विधायकों की कार्यप्रणाली को प्रोत्साहन देने के लिए इस सम्मान योजना की शुरुआत की जाएगी.
प्रश्नोत्तर काल में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि लोकसभा में उत्कृष्ट सांसद चुने जाने की परिपाटी रही है, लेकिन बिहार विधानसभा में ऐसा नहीं होता है और विधानसभा के माननीय सदस्यों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसी एक सदस्य को हर वर्ष उत्कृष्ट विधायक का सम्मान दिया जाएगा.
इसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावे बिहार विधानसभा में मेडस भी दिया जाएगा. इसके लिए विधानसभा में एक प्रक्रिया का पालन कर उत्कृष्ट विधायक का चयन होगा.