PATNA : बिहार में अगस्त महीने में नीतीश कुमार के भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद गठित हुई नई सरकार में आज पहली बार भाजपा आधिकारिक रूप से विपक्ष की कुर्सी पर बैठी हुई नजर आएगी। दरअसल, आज बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरु होने वाला है। वहीं, भाजपा के विपक्ष में आने के बाद सत्तारूढ़ दल भी यह भली भांति जान रही है कि यह सत्र कड़ी हंगामेदार रहने वाला है। इसी को लेकर अब महागठबंधन भी अपनी रणनीति बनाने को लेकर आज सभी दलों की बैठक करने जा रही है।
दरअसल, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक सह बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यह जानकारी दी है कि राज्य में बिहार विधान मंडल की बैठक के तुरंत बाद बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में महागठबंधन बिहार विधानसभा मंडल विधायक दल की बैठक आयोजित करेगी। इस बैठक की अध्यक्षता खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसमें महागठबंधन के सभी घटक दल के दोनों सदनों के मेंबर शामिल होंगे।
गौरतलब हो कि सप्तदश बिहार विधानसभा के सप्तम सत्र और बिहार विधान परिषद के 202 वें सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का सरकार के तरफ से जवाब देने के लिए यह बैठक रखी गई है।