PATNA : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है. बजट सत्र के लिए विधान सभा की पहली बैठक के की शुरुआत स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के प्रारंभिक संबोधन से हुई है. सुबह 11 बजे विधान सभा की बैठक शुरू हुई, जिसमें सभी सदस्यों का विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री समेत उनके मंत्रिमंडल के तमाम सहयोगी भी सदन में मौजूद रहे.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य विधायकों की मौजूदगी में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बजट सत्र लंबा है और इस दौरान जनहित के सवालों को सकारात्मक तरीके से उठाए जाने कि वह अपेक्षा करते हैं. सार्थक विचार विमर्श से सदन की कार्यवाही अच्छे तरीके से चल पाए ऐसी उम्मीद है. विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े लेकिन सदन में सबको अपनी अपनी लक्ष्मण रेखा की पहचान होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सदन लोकतंत्र का मंदिर है और इसमें सरकार की विकास योजनाओं की चर्चा के साथ-साथ विपक्षी सदस्यों को जनहित का सवाल उठाने का अवसर मिलता है लेकिन सब को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सदन का वक्त बेवजह हंगामे में बर्बाद ना हो.
प्रारंभिक संबोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य प्रमुख लोगों के साथ राज्यपाल फागू चौहान का स्वागत करने के लिए बाहर निकल गए हैं. 11:30 बजे से सेंट्रल हॉल में राज्यपाल फागू चौहान का संयुक्त सदन में अभिभाषण होगा.