इलेक्शन मोड में आ गए हैं नीतीश, कोर ग्रुप के नेताओं के साथ की बैठक

1st Bihar Published by: Updated Thu, 04 Jun 2020 10:00:05 AM IST

इलेक्शन मोड में आ गए हैं नीतीश, कोर ग्रुप के नेताओं के साथ की बैठक

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना संकट से मुकाबले पर रणनीति बनाते-बनाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब इलेक्शन मोड में आ गए हैं. बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से हलचल बढ़ने के बाद अब नीतीश कुमार भी अपनी पार्टी को धीरे-धीरे चुनावी मोड में ले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 जून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला स्तर के जेडीयू नेताओं से संवाद करने वाले हैं लेकिन उसके पहले उन्होंने पार्टी के कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक की है. 

जेडीयू अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के सिर्फ नेताओं के साथ बैठक की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में सांसद ललन सिंह, आरसीपी सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और संजय कुमार झा मौजूद रहे हैं. इन नेताओं के साथ बुधवार की देर शाम घंटों चली बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी किस रणनीति के साथ आगे बढ़े इस पर नीतीश कुमार ने इन नेताओं के साथ मंथन की है. 

विधानसभा चुनाव के साथ-साथ विधान परिषद की सीटें पर उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई है. लॉकडाउन के बाद सांसद ललन सिंह और आरसीपी सिंह पटना पहुंच गए थे हालांकि पिछले लंबे वक्त से आरसीपी सिंह आउट ऑफ फ्रेम नजर आ रहे थे. जिसे लेकर पार्टी के अंदर से ही तरह-तरह की बातें निकल सामने आ रही थीं. पार्टी के कुछ नेताओं ने आरसीपी सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शेयर भी की थी. लेकिन अनलॉक मोड में आने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में मौजूद रहे हों. 



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सबसे भरोसेमंद नेताओं को चुनावी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया है हर विधानसभा सीट के लिए अभी से रणनीति बनाकर काम करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि कोरोना संकट में राहत के काम के साथ-साथ चुनावी तैयारी भी चलती रहे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 जून से लगातार 6 दिनों तक के सभी 38 जिलों के जेडीयू नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करने वाले हैं.