विधान परिषद में भी विपक्ष का प्रदर्शन, राबड़ी देवी के नेतृत्व में अग्निपथ का विरोध

विधान परिषद में भी विपक्ष का प्रदर्शन, राबड़ी देवी के नेतृत्व में अग्निपथ का विरोध

PATNA : बिहार विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी आज विपक्ष का एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला है. मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के तेवर अग्नीपथ योजना को लेकर खड़े नजर आ रहे हैं. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी के सदस्यों ने विधान परिषद पोर्टिको में प्रदर्शन किया है.


विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में भी आरजेडी के विधान पार्षद अग्नीपथ योजना को लेकर विरोध जताते नजर आए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी खुद इस विरोध का नेतृत्व करती नजर आई हैं. इस दौरान राबड़ी देवी हाथों में पोस्टर लिए विरोध कर रही थी. पोस्टर पर लिखा था, कहां है मेरा रोज़गार? साथ ही उसपर छोटी अक्षरों में यह भी लिखा हुआ था कि बेरोज़गारी से देश का नौजवान कब तक जूझता रहेगा? दर दर युहीं कब तक भटकता रहेगा. राबड़ी देवी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा कि जिन छात्रों को विरोध करने के लिए जेल में बंद कर दिया गया है, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए.


राबड़ी देवी ने कहा कि मुझे पता है सरकार ने जो योजना लागू किया है, उसे वापस नही लेगी, लेकिन जिन निर्दोष छात्रों को जेल में बंद किया गया है उसे कम से कम छोड़ दे. साथ ही कई ऐसे छात्र हैं, जिनके खिलाफ बेवजह FIR दर्ज कराई गई है, उसे भी वापस लिया जाए.