1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Mar 2021 06:51:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : महाशिवरात्रि के मौके पर दो दिनों के अवकाश के बाद आज शनिवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही होगी। विधान परिषद की कार्यवाही आज 12 बजे प्रश्नोत्तरकाल के साथ शुरू होगी। सबसे पहले अल्पसूचित प्रश्न लिए जाएंगे और उसके बाद सदन में तारांकित प्रश्नों पर सरकार का जवाब होगा।
बिहार विधान परिषद में आज कुल तीन ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होगा। सात निश्चय पार्ट 1 और पार्टी 2 योजनाओं में राज्य के युवाओं के लिए युवा नीति बनाने के संबंध में आज ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार सदन में जवाब देगी। इसके अलावा मधुबनी जिले के बेनीपट्टी ही प्रखंड के मोहम्मदपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष द्वारा बरती गई अनियमितता का मामला भी सदन में उठेगा और सरकार का जवाब होगा। राज्य के सभी भाषा अकादमियों को जीवंत करने से संबंधित ध्यानाकर्षण सूचना पर भी सरकार सदन में जवाब देगी।
विधान परिषद में आज पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा होगी। पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ पंचायती राज विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग और लघु जल संसाधन विभाग के बजट पर चर्चा और उस पर सरकार का जवाब होगा।