PATNA : बिहार विधान परिषद में आज शिक्षकों की समस्या पर चर्चा होगी। विधान परिषद की कार्यवाही आज 12 बजे प्रश्नोत्तरकाल के साथ शुरू होगी। सबसे पहले अल्पसूचित प्रश्न लिए जाएंगे और उसके बाद सदन में तारांकित प्रश्नों पर सरकार का जवाब होगा। सदन में आज के सीएजी की रिपोर्ट रखी जाएगी।
बिहार विधान परिषद में आज कुल 3 ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होगा। नालंदा जिले में बड़ी संगत राजगीर के अंदर मालिकाना हक के विवाद का मामला आज परिषद में ध्यानाकर्षण के माध्यम से लाया गया है। इस पर सरकार जवाब देगी साथ ही साथ राज्य के सचिवालय सहायकों का पदनाम केंद्रीय सचिवालय सहायकों की तरह सहायक प्रशाखा पदाधिकारी किए जाने के संबंध में भी ध्यानाकर्षण सूचना पर सरकार का सदन में जवाब होगा। मधुबनी नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर गड़बड़ी का मामला भी सदन में आएगा और इस पर सरकार अपना जवाब देगी।
विधान परिषद में आज ऊर्जा विभाग के बजट पर चर्चा होगी। ऊर्जा विभाग के साथ-साथ मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, खाद्य उपभोक्ता विभाग और योजना एवं विकास विभाग के बजट पर चर्चा और उस पर सरकार का जवाब होगा।