विधान परिषद में आज : शिक्षकों की समस्या के साथ-साथ वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के वीसी से जुड़ा मामला भी उठेगा

विधान परिषद में आज : शिक्षकों की समस्या के साथ-साथ वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के वीसी से जुड़ा मामला भी उठेगा

PATNA : बिहार विधान परिषद में आज शिक्षकों की समस्या पर चर्चा होगी। विधान परिषद की कार्यवाही आज शुक्रवार होनेके कारण सुबह 11 बजे प्रश्नोत्तरकाल के साथ शुरू होगी। सबसे पहले अल्पसूचित प्रश्न लिए जाएंगे और उसके बाद सदन में तारांकित प्रश्नों पर सरकार का जवाब होगा। 


बिहार विधान परिषद में आज कुल 3 ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार का जवाब होगा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति की नियुक्ति और उनके कार्यकलाप से जुड़े ध्यानाकर्षण पर सदन में सरकार की तरफ से जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य के शिक्षकों की अलग-अलग समस्याओं के निदान से जुड़े ध्यानाकर्षण सूचना पर भी सरकार का जवाब होगा। सदन में पहले से लंबित दो ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर भी सरकार जवाब देगी। इसमें पटना और उसके आसपास के इलाकों में बिल्डरों की तरफ से निर्धारित समय पर उपभोक्ताओं को फ्लैट नहीं देने पर कानूनी कार्यवाई से संबंधित से ध्यानाकर्षण और राज्य में सब्जी बिक्री केंद्र खोलने के लिए जमीन उपलब्ध कराने से जुड़ा ध्यानाकर्षण शामिल है। इन दोनों मुद्दों पर सरकार आज जवाब देगी। 


विधान परिषद में आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के बजट पर चर्चा होगी। राजस्व भूमि सुधार विभाग के साथ-साथ श्रम संसाधन और वित्त एवं वाणिज्य विभाग के बजट पर चर्चा और उस पर सरकार का जवाब होगा।