PATNA : बिहार विधान परिषद में आज कई अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी। विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे प्रश्नोत्तरकाल के साथ शुरू होगी। सबसे पहले अल्पसूचित प्रश्न लिए जाएंगे और उसके बाद सदन में तारांकित प्रश्नों पर सरकार का जवाब होगा।
बिहार विधान परिषद में आज राजधानी पटना में सब्जी मार्केट खोलने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का मामला उठेगा। ध्यानाकर्षण के जरिए पटना में सब्जी मार्केट बनाये जाने में देरी का मामला सदन में उठेगा। इसके अलावा सीतामढ़ी जिले में पुपरी-चोरौत पथ के पुनर्निर्माण का मामला भी ध्यानाकर्षण के जरिये सदन में आएगा। पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाज की सुविधाओं में इजाफा किये जाने का मामला भी सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से आएगा।
विधान परिषद में आज शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा होगी। शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के बजट पर चर्चा और उस पर सरकार का जवाब होगा।