विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट के लिए JDU उम्मीदवार का नाम तय, अभिषेक झा को मिला टिकट

विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट के लिए JDU उम्मीदवार का नाम तय, अभिषेक झा को मिला टिकट

PATNA: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। जिसके बाद से ही इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी कि अभिषेक झा तिरहुत स्नातक सीट से उम्मीदवार होंगे। हालांकि इसकी घोषणा आधिकारिक रूप से नहीं हो पाई है। 


लेकिन यह कहा जा रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा को तिरहुल स्नातक सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हमारे अभिभावक आदरणीय नीतीश कुमार जी से मिलकर आगे के राजनीतिक मिशन के लिए आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया। 


बता दें कि विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट खाली हो गयी है। दरअसल देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी के सांसद बन गये हैं। उनके सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हो गयी है। अब इस सीट पर जल्द ही चुनाव कराया जाएगा। लेकिन इससे पहले मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद ही विधान परिषद की तिरहुत स्नातक सीट के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।