PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. सीएम नीतीश खुद बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. 12:00 बजे विधान परिषद की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही सबसे पहले सदन में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की तरफ से नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी गई. इसके बाद सदन में नीतीश कुमार को बधाई देने का तांता लग गया. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नवीन नितिन नवीन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस, बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार समेत विपक्षी दल के एमएलसी रामचंद्र पूर्वे, सुनील सिंह समेत सभी सदस्यों ने बारी-बारी से नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी.
प्रश्नोत्तर काल में सदस्यों की तरफ से जनहित के सवाल उठाए जाते हैं लेकिन नीतीश कुमार के जन्मदिन के नाम आज विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही चली गई. सदन में सवाल जवाब के लिए तय समय के बीच नीतीश कुमार की स्थान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य कसीदे पढ़ते रहे. जनता के हित की बात से जिस सदन को चलाने के लिए पैसे खर्च किए जाते हैं उसमें जनता के सवाल पूछने की बजाए नीतीश कुमार के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने का सिलसिला लगा रहा. किसी को इस बात का ख्याल नहीं आया कि जनता के सवाल सदन में पूछे जाने चाहिए. कई महत्वपूर्ण सवालों का आज सदन में जवाब होना था लेकिन एक एक कर सदस्य बोलते रहे और कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किसी को भी बैठने तक के लिए नहीं कहा. हर सदस्य अपनी तरफ से नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते रहे.
मंत्री मुकेश सहनी, अमरेंद्र प्रताप और संतोष सुमन ने भी विधान परिषद में नीतीश कुमार को बधाई दी. जदयू कोटे से कैबिनेट में शामिल नए मंत्री जयंत राज ने कहा कि युवाओं के बीच नीतीश कुमार अत्यधिक लोकप्रिय हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई. आपको बता दें कि नीतीश कुमार को बधाई देने का सिलसिला करीब आधे घंटे तक जारी रहा और दिन के 12:30 बजे विधान परिषद में पहला सवाल लिया जा सका.