विदेशी मेहमान ने कहा 60/40 नहीं चलेगा, दुमका में आंदोलित छात्रों ने लगवाया नारा

विदेशी मेहमान ने कहा 60/40 नहीं चलेगा, दुमका में आंदोलित छात्रों ने लगवाया नारा

DUMKA: नई नियोजन नीति के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने बुधवार का झारखंड बंद का आह्वान किया। छात्र संगठनों के इस बंद को अन्य दलों ने भी समर्थन किया। झारखंड बंद का असर दुमका में भी देखने को मिला। दुमका के शिकारीपाड़ा में आंदोलित छात्रों ने विदेशी मेहमान को अपना नारा सिखाया। 60/40 नहीं चलेगा का नारा विदेशी मेहमानों से छात्रों ने लगवाया।


झारखंड के अन्य जिलों में भी छात्रों के इस बंद का असर देखने को मिल रहा है। सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़कों पर उतरे। सैकड़ो की संख्या में छात्र और अन्य संगठनों के लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर छात्रों ने हेमंत सरकार की नई नियोजन नीति का विरोध जताया।


 प्रदर्शनकारी छात्रों ने गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग को सरजेसी बोस स्कूल के जाम कर दिया और सरकार से नई नियोजन नीति को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन के कारण सड़कों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की। वही दुमका के शिकारीपाड़ा में छात्रों ने विदेशी मेहमान से 60/40 नहीं चलेगा का नारा लगवाया।