PATNA : विदेश में नौकरी और वीजा दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला राजधानी पटना से सामने आया है. पटना में कई लोग एक ऐसे गिरोह का शिकार हुए हैं, जिन्हें विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगा गया. मंगलवार को ऐसे छह पीड़ितों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इन सभी पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों ही पटना में इस बात का खुलासा हुआ था कि एक कंपनी ने विदेश में नौकरी और वीजा दिलवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की. पीड़ितों की तरफ से कंपनी के 15 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. केस दर्ज कराने वाले में 4 लोग बाढ़ और फतुहा के रहने वाले हैं. इनका आरोप है कि दिल्ली और गुड़गांव के जलता जोंने बिहार के दर्जनों लोगों के साथ ठगी की है.
इस मामले में अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक जालसाज ओने कंपनी बनाकर लगभग 300 लोगों को चूना लगाया है और 60 लाख रुपये की ठगी की है.
कोतवाली थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मिथिलेश पांडे, शीतल वर्मा समेत अन्य आरोपियों का पता लगा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही चल रही है.