रात में दूल्हे से रचाई शादी, सुबह विदाई से ठीक पहले आशिक के साथ भाग गई ये दुल्हन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 27 Feb 2020 06:54:02 PM IST

रात में दूल्हे से रचाई शादी, सुबह विदाई से ठीक पहले आशिक के साथ भाग गई ये दुल्हन

- फ़ोटो

GOPALGANJ : एक अजीबोगरीब घटना ने सबको हैरान कर दिया है. मामला गोपालगंज जिले का है. जहां रात में एक दुल्हन ने अपने दूल्हे से शादी रचाई, लेकिन सुबह विदाई होने से पहले ही वह अपने आशिक के साथ भाग निकली. ये कहानी थोड़ी फिल्मी है, लेकिन ये सच है कि अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेनेवाली एक दुल्हन शादी रचाकर फरार हो गई.


घटना गोपालगंज जिले के मांझा थाना इलाके की है. जहां शेख परसा गांव में एक दुल्हन ने चंद पलों में ही दूल्हे के अरमानों तोड़ दिया. दुल्हन ने शादी तो अपने दूल्हे से रचाई लेकिन विदाई से पहले वह अपने आशिक के साथ भाग गई. दुल्हन के पिता और मां को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इधर, गांव में यह बात फैलते ही अफरा-तफरी मच गई. 


इस घटना की जानकारी दूल्हे पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी. इसके साथ ही फौरन गांव के प्रबुद्ध लोगों की पंचायत बुलाई गई. पंचायत के डिसीजन पर पड़ोस की गरीब बेटी की शादी इंजीनियर दूल्हे के साथ करायी गई. बताया जा रहा है कि बरात यूपी के कुशीनगर जिले से आई थी. तरेया सुजान थाने के भगवानपुर गांव के रहने वाले डॉ घनश्याम कुमार के इंजीनियर  बेटे सुधीर कुमार की शादी मांझा थाने के शेखपरसा गांव में अमरनाथ प्रसाद की बेटी कुमारी मनोरमा के साथ हुई.


शादी की रस्म पूरी होने के बाद की सुबह में विदाई की तैयारी चल रही थी. इधर, दुल्हन अपने आशिक के साथ फरार हो चुकी थी. इससे अंजान वर पक्ष दूल्हे के साथ गाड़ी लेकर दुल्हन की विदाई के लिए दरवाजे पर पहुंचे, जहां सन्नाटा पसरा हुआ था. वीडियोग्राफर को लेकर दूल्हा दुल्हन की विदाई के लिए घर में घुसे, तो पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी थी.