1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 21 Dec 2025 04:26:49 PM IST
पल भर में मातम में बदली खुशिया - फ़ोटो REPORTER
MOTIHARI: पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड अंतर्गत पंचायत छपरा बहास गांव के दुबे टोला वार्ड नंबर–1 में रविवार को शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में ताहीर मियां का फूस का मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि ताहीर मियां के घर बेटियों की शादी तय थी। शादी के लिए जुटाए गए कपड़े, गहने, बर्तन, फर्नीचर, नकद रुपये और जरूरी कागजात सहित वर्षों की जमा पूंजी आग की भेंट चढ़ गई। पल भर में परिवार की मेहनत और सपने राख में बदल गए।
आग लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी विकराल थीं कि किसी के बस में नहीं था। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।
घटना के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। बेटियों की शादी को लेकर परिवार की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है।
वहीं अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से आपदा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशासन ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट