1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sun, 21 Dec 2025 04:14:24 PM IST
सुपौल जाने के दौरान हादसा - फ़ोटो REPORTER
KAIMUR: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मोहनिया थाना से करीब 200 मीटर पश्चिम, सुपौल की ओर जा रहा सीमेंट लदा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में जा घुसा।
बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक को बचाने के प्रयास में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान ट्रक ने सड़क की रेलिंग तोड़ दी और दोनों लेन में फंस गया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने एनएचएआई को जानकारी दी। सूचना मिलने पर एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाने की कार्रवाई शुरू की। काफी मशक्कत के बाद ट्रक को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। इस दौरान मोहनिया थाना की पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
एनएचएआई के पेट्रोलिंग ड्राइवर अनिल कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची और जाम हटाने का कार्य किया गया। वहीं, ट्रक चालक राम प्रवेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक वाहन द्वारा अचानक कट मारने के कारण यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में चालक को सीने में हल्की चोट आई है। ट्रक में अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेंट लोड था, जिसे सुपौल ले जाया जा रहा था।