VERTEX EDUCATIONS ने की जीनियस रिवार्ड एग्जाम की घोषणा, 11 दिसंबर से 15 जनवरी तक छात्र कर सकते हैं आवेदन

VERTEX EDUCATIONS ने की जीनियस रिवार्ड एग्जाम की घोषणा, 11 दिसंबर से 15 जनवरी तक छात्र कर सकते हैं आवेदन

PATNA: JEE मेन, JEE एडवांस, NEET, NTSE की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छा मौका।  VERTEX EDUCATIONS ने जीनियस रिवार्ड एग्जाम की घोषणा कर दी गयी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र आगामी 11 दिसंबर से 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9031011931 या 9031011932 पर संपर्क कर सकते हैं या www.vegre.in पर login कर सकते हैं।


VERTEX EDUCATIONS ने 11 दिसंबर 2022 और 15 जनवरी 2023 को वर्टेक्स एजुकेशन्स जीनियस रिवार्ड एग्जाम की घोषना की है। वर्टेक्स के निदेशक ने बताया कि VEGRE में प्रदर्शन के आधार 50 मेधावी बच्चों को शत प्रतिशत निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ रहने और खाने की भी निःशुल्क सुविधा दी जाएगी।


यही नहीं 100 और अतिरिक्त बच्चों को भी शत प्रतिशत निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। VE-GRE में राज्य स्तर और जिला स्तर पर अच्छा रैंक लाने बहुत सारे छात्रों को VERTEX EDUCATIONS नकद पुरुस्कार भी देगी। नगद पुरस्कार पाने के लिए विद्यार्थियों को VERTEX EDUCATIONS में एडमिशन लेने की भी कोई शर्त नहीं है।


वर्टेक्स के निदेशक के अनुसार पैसा एक मेघावी बच्चे और गुणवतापूर्ण शिक्षा के बीच कभी बाधा नहीं बनेगा। VE-GRE असाधारण प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 100% छात्रवृत्ति प्रदान करने का मौका प्रदान करती है। इस परीक्षा के माध्यम से 7,8,9,10,11 और 12 के छात्रों की योग्यता का परीक्षण किया जाता है। इसके आधार पर औपचारिक स्कूल शिक्षा के अलावा JEE मेन, JEE एडवांस, NEET, NTSE और ओलीपियाड जैसे परीक्षा के लिए तैयार होने का मौका मिलता है।


वर्टेक्स एजुकेशन्स का मकसद गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और VE-GRE के माध्यम से योग्य छात्र का चयन करना है।VE-GRE में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन दिनों माध्यम से किया जा सकता है।अधिक जानकारी के लिए 9031011931 या 9031011932 पर संपर्क कर सकते हैं या www.vegre.in पर login कर सकते हैं।