RANCHI: बीजेपी ने मिशन 2024 को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में विरोधियों को धूल चटाने के लिए बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी के बड़े नेता लगातार राज्यों का दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड दौरे पर हैं.
वसुंधरा राजे दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान आज वो दुमका पहुंचेंगी. जहां वे जिले के जामा प्रखंड के कैराबनी गांव के हाईस्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी. दुमका सांसद सुनील सोरेन भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. आयोजित कार्यक्रम में वसुंधरा राजे लोगों को मोदी सरकार की पिछले 9 साल की उपलब्धियों और काम की जानकारी देंगी. साथ ही कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करेंगी.
मंगलवार से अगले तीन दिनों तक वसुंधरा राजे झारखंड में रहेंगे और विभिन्न जिलों का दौरा कर पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगी. देवघर, दुमका और गिरिडीह पर उनका विशेष फोकस होगा. इन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर राजे मिशन 2024 के लिए कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देंगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की जानकारी भी लोगों को देंगी.
सबसे पहले वे गोड्डा लोकसभा के देवघर पहुंची, जहां वे शिवलोक मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई. इसके बाद 14 जून को बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे दुमका के लिए रवाना हो जाएंगी. दुमका के जामा विधानसभा के कैराबनी में आयोजित जनसभा को वे संबोधित करेंगी।. इसके बाद वे गिरिडीह के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां 15 जून को बगोदर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी.