West Champaran : बिहार में अपारधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह अब पुलिसवाले को भी टारगेट करने लगे हैं. क्राइम कंट्रोल का दावा करने वाली पुलिस अपना ही बचाव नहीं कर पा रही है.
ताजा मामला बिहार के बेतिया के नवलपुर के खलवा टोला के पिपरिया की है, जहां वारंटी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें जमादार कलेक्टर सिंह और सिपाही अखिलेश गिरि गंभीर रुप से घायल हो गए.
घटना के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की एक टीम पिपरिया गांव में वारंटी बाबूलाल मुखिया को पकड़ने गई थी. बाबूलाल मुखिया के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट एक मामले में जारी था. पुलिस टीम ने छापेमारी कर बाबूलाल मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. तभी उसके समर्थक जुट गए और पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया, जिसमें दो पुलिस वाले गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस दल पर हमला कर वारंटी को छुड़ाने के मामले में 24 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.