Vaishali News: शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, NH-122B को जाम कर लोगों ने किया हंगामा

Vaishali News: शराब तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, NH-122B को जाम कर लोगों ने किया हंगामा

VAISHALI: वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के लावापुर चौक स्थित NH-122B को जाम कर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जंदाहा में ट्रक से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने शराब माफिया रजनीश कुमार भुल्ला और मुलायम कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया। इस दौरान दोनों के परिजनों ने जमकर बबाल काटा। 


हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। वही डायल 112 गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। पथराव में कई पुलिस कर्मी के साथ आस-पास के लोग भी घायल हो गये हैं। 


वही घटना के बाद स्थिति को तनावपूर्ण होता देख एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला और जाम को हटवाया। वही मौके पर पहुंचे सीओ रत्नेश मोहन ने आक्रोशित लोगों का समझा-बुझाकर शांत कराया। 


शराब माफिया रजनीश कुमार उर्फ भुल्ला की मां का आरोप है कि महनार थाने में पदस्थापित पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने सोए अवस्था में मेरे बेटे को जबरन पूछताछ के नाम पर घर से थाना ले गये। पूछताछ के बाद छोड़ने की बात कहीं गयी थी लेकिन सुबह में पता चला कि जंदाहा पुलिस उसे अपने साथ ले गई। इसी बात से गुस्साएं लोगों ने जमकर हंगामा मचाया।