ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में कारोबारी की हत्या के बाद भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग, इलाके में तनाव Bihar News: व्यवसायी के घर में डकैती की कोशिश पड़ी भारी, एक डकैत की गोली लगने से मौत Bihar News: पटना-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्री की मौत से मचा हड़कंप, 3 अन्य लोगों की भी बिगड़ी तबियत Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों पर साइबर हमले का खतरा, अब नीतीश सरकार उठाने जा रही यह कदम Bihar Politics: प्रशांत किशोर पर दर्ज हुआ FIR, पटना पुलिस ने लगाया यह आरोप Bihar News: बिहार में कैसे होगी 125 यूनिट फ्री बिजली की गणना, कंपनी ने समझा दिया पूरा गणित दशकों से फोन चलाने वालों को भी नहीं मालूम Airplane Mode की 5 अनोखी खूबियां, जानकर हो जाएंगे हैरान Bihar Weather: आज इन जिलों में बारिश दिलाएगी उमस से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा

VAISHALI NEWS: बस के ऊपर बैठे लोगों को लगा करंट का झटका,11 हजार वोल्ट के नंगे तार के संपर्क में आने से कई लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Thu, 17 Oct 2024 04:08:50 PM IST

VAISHALI NEWS: बस के ऊपर बैठे लोगों को लगा करंट का झटका,11 हजार वोल्ट के नंगे तार के संपर्क में आने से कई लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

- फ़ोटो

VAISHALI: वैशाली के हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां 11 हजार वोल्ट के नंगे तार की चपेट में आने से कई लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं। वही एक की मौत की खबर आ रही है। बताया जाता है कि बस में सवार करीब 50 लोग तुर्की से कोनहारा घाट दाह संस्कार के लिए पहुंचे थे। शव के दाह संस्कार के बाद सभी अपने घर तुर्की लौट रहे थे। इस दौरान कुछ लोग बस की छत पर बैठे हुए थे। तभी   11000 वोल्ट के नंगे तार के संपर्क में बस की छत पर बैठे लोग आ गये। 


जिसके बाद पूरे बस में करंट दौड़ गयी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। करंट से बचने के लिए लोग इधर उधर कूदने लगे। इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गये। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक की मौत की खबर आ रही है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस में 50 लोग सवार थे। कुछ लोग बस की छत पर बैठे हुए थे। तुर्की से दाह संस्कार के लिए सभी कोनहारा घाट आए थे। दाह संस्कार के बाद सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे। 


इसी दौरान बस की छत पर बैठे कुछ लोग बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गये। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो भी मंजिल से घर लौट रहा था। अचानक बस की छत पर बैठे कुछ लोगों को करंट लग गया और देखते ही देखते करंट पूरे बस में दौड़ गया। लोगों ने किसी तरह अपनी-अपनी जान बचायी। इस घटना में एक की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। जिनका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। 


वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा रोड के पावर हाउस के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आने से अंतिम संस्कार कर लौट रहे सात लोग घायल हो गया  घटना के बाद आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी झूलते हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दो लोगों की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। 


सभी घायलों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना क्षेत्र के चढुआ गांव के किशोर राय के पुत्र सोनू कुमार सेतनाथ राय के पुत्र सुरेश कुमार अटु राय के के पुत्र रिशु कुमार राम पुकार राय के पुत्र राजा कुमार  बरनराय के पुत्र दिलीप कुमार  मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के कुढनी थाना क्षेत्र में चढुआ गांव निवासी शंकर सिंह की पत्नी के निधन के बाद अंतिम संस्कार में लोग हाजीपुर के कौन हारा घाट आए थे अंतिम संस्कार के बाद वापस लौट के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा रोड स्थित पावर हाउस के पास बस की छत पर बैठे कुछ लोग हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। 


जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद जुटेआसपास स्थानीय लोगों ने  घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया दिलीप राय समेत एक और व्यक्ति की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। बस में 50 से अधिक लोग सवार थे।