वैशाली में महुआ थानाध्यक्ष सस्पेंड, आईजी गणेश कुमार ने की बड़ी कार्रवाई

वैशाली में महुआ थानाध्यक्ष सस्पेंड, आईजी गणेश कुमार ने की बड़ी कार्रवाई

VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है. पुलिस की कार्यशैली में लापरवाही बरतने वालों को वरीय अधिकारी बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले का है. जहां महुआ थानाध्यक्ष को आईजी ने सस्पेंड कर दिया. काम में लापरवाही बरतने को लेकर उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई. 


मुजफ्फरपुर आईजी गणेश कुमार ने बताया कि  किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महुआ थानाध्यक्ष ने दुघर्टना में पकड़े गए वाहन को छोड़ दिया था. जांच में यह गलत पाया गया. जिसको लेकर उनके ऊपर यह कार्रवाई की गई है.


बताया जा रहा है कि नियमों के खिलाफ जाकर  महुआ थानाध्यक्ष ने मनमाने तरीके से यह कदम उठाया था. जिसकी शिकायत के बाद जांच में उनकी लापरवाही सामने आई. मुजफ्फरपुर आईजी बड़ा कदम उठाते हुए उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.