वैशाली के हॉस्टल में नहीं रहना चाहती GNM छात्राएं, पटना में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी छात्राओं ने कहा- रोज 30KM की यात्रा करते हैं..आने-जाने में कभी भी गलत हो सकता है

वैशाली के हॉस्टल में नहीं रहना चाहती GNM छात्राएं, पटना में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी छात्राओं ने कहा- रोज 30KM की यात्रा करते हैं..आने-जाने में कभी भी गलत हो सकता है

PATNA: PMCH स्थित जीएनएम की छात्राओं के हॉस्टल को खाली कराया गया है। इन छात्राओं को पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर वैशाली के राजापाकर में बने नए हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। लेकिन छात्राएं राजापाकर के हॉस्टल में रहना नहीं चाहती है। वे लगातार इसका विरोध कर रही है। छात्राओं का कहना है कि वैशाली से पटना आने जाने के क्रम में उनके साथ कभी भी गलत हो सकता है। अपनी मांग को लेकर छात्राएं आज से पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी हैं।


इससे पहले भी छात्राओं ने जब इसका विरोध किया था तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। अब जीएनएम छात्राएं अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी है और सरकार से मांगों को पूरा करने की बात कह रही है। जीएनएम छात्राओं का कहना है कि वे पहले भी अपनी इस समस्या को सरकार के समक्ष रख चुकी है लेकिन उनके इस समस्या का समाधान करने के बजाय हमलोगों पर लाठियां बरसायी गयी। पीएमसीएच हॉस्टल को खाली करा दिया गया। अब हमलोगों को रोजाना तीस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।


पटना से राजापाकर आने-जाने में ही हम थक जाते हैं। ऊपर से आए दिन रोड जाम रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्राओं को इस बात का डर सता रहा है कि कई आने जाने के दौरान उनके साथ कुछ गलत ना हो जाए। इसी बात को लेकर जीएनएम छात्राएं काफी डरी हुई है। जीएनएम छात्राओं का कहना है कि पिछले एक महीने से वे ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं। सरकार से जो हमारी मांग है उसे पूरा किया जाए नहीं तो उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।