वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक नहीं हो रहा है? अब ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक नहीं हो रहा है? अब ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

DESK : देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने में आ रही है। वैक्सीन लेने वाले लोगों का कहना है कि स्लॉट बुकिंग का ऑप्शन बहुत जल्द फुल हो जाता है और कोविन ऐप के जरिए इसमें परेशानी हो रही है। ऐसे में अब सरकार ने लोगों की परेशानी का ध्यान रखते हुए एक बेहतर पहल की है।


अगर आप कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए स्लॉट बुक करना चाहते हैं और बुकिंग में आपको परेशानी हो रही है। तो अब कॉल सेंटर पर फोन करके भी आप स्लॉट बुक कर सकते हैं। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के हेड आर.एस. शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। आर.एस. शर्मा का कहना है कि देशभर में 1075 कॉल सेंटर पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कर सकता है। ग्रामीण इलाकों में टेक्नॉलजी और इंटरनेट के अभाव में लोग अब तक को भीम ऐप के जरिए स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुकिंग की जा सकती है।


नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के हेड आर.एस. शर्मा ने कहा है कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग सीधे केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और टीका ले रहे हैं। यह साबित करने के लिए काफी है कि सिस्टम अब ठीक तरीके से काम कर रहा है। मूल समस्या 18 से 44 साल के उम्र वाले लोगों को लेकर है। क्योंकि वैक्सीन की आपूर्ति इस तबके के लिए कम है। उन्होंने कहा है कि कोविन वेबसाइट पूरी तरह से पारदर्शी है और अब कॉल सेंटर के जरिए भी लोग अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।