उत्तरकाशी में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत

उत्तरकाशी में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत

DESK: उत्तरकाशी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में लगा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि राहत सामग्री लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर बिजली के तारों में उलझने के बाद क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में मोरी से मोल्दी जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर से पीने का पानी और खाने के पैकेट्स बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजे गए थे. सुबह हेलिकॉप्टर राहत सामग्री लेकर देहरादून से उत्तरकाशी के मोरी के लिए निकला. इस दौरान वह बिजली के तारों में फंस गया और क्रैश हो गया. आपको बता दें कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है. आठ जिलों में त्राहिमाम है. कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं. उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई.