DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुबह-सवेरे भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस एक्सीडेंट में 27 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे हैं. मिली जानकरी के अनुसार, टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर के कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.
घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की है. जानकारी के अनुसार, यहां देवा क्षेत्र में टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे में 27 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. लोगों के मुताबिक, बस के सामने अचानक गाय आ गई थी. उसे बचाने के चक्कर में बस का ड्राइवर संतुलन खो बैठा और हादसा हो गया.
हालांकि, इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है क्योंकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. मौके पर जेसीबी भी पहुंची, जिसकी मदद से बस और ट्रक को अलग-अलग किया गया. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक दोनों के ही परखच्चे उड़ गए. बस और ट्रक का अगला हिस्सा कबाड़ में तब्दील हो चुका है. पुलिस भी जांच में जुट गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.